फरीदाबाद पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और उसके परिजनों पर हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। थाना छायंसा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों — वेदप्रकाश उर्फ वेदन (29), अशोक कुमार (41), कुमरपाल (20), नितिन सिंह (26) और रामकिशोर (40) को गिरफ्तार किया।
शिकायत के अनुसार, 4 नवम्बर को महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की गई। जब परिवार ने विरोध किया तो अगले दिन रास्ता रोककर उन पर हमला किया गया। जांच में सामने आया कि पीड़ित और आरोपी एक ही गांव के हैं और उनके बीच पुरानी रंजिश थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

