
फरीदाबाद के एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर-81 निवासी व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई कि 13 जुलाई को उसे व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया, जिसमें लिखा था कि उसकी गाड़ी का चालान पेंडिंग है। लिंक पर क्लिक करते ही उसका फोन हैक हो गया और उसके खाते से 43,232/- रुपये कट गए। रकम का इस्तेमाल फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग में किया गया।
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने जांच के बाद दीपांशु कुमार सैनी (बंगला, मुरादाबाद), विनीत कुमार (बुधनापार, गोरखपुर) और हर्ष (दौलतपुर नसीराबाद, गुड़गांव) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी की रकम से दो सोने के सिक्कों का ऑर्डर दिया और हर्ष ने इन्हें रिसीव किया। इसके बाद दीपांशु और विनीत ने सिक्के टेलिग्राम के जरिए बेच दिए और पैसे आपस में बांट लिए।
मामले में एक और आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर कानून के तहत कार्रवाई की गई।