
फरीदाबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने सूदखोरी के विवाद में रेहड़ी लगाने वाले शख्स के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता मंटू, निवासी भीकम कॉलोनी, ने बताया कि वह बस स्टैंड बल्लभगढ़ पर रेहड़ी लगाता है। करीब चार साल पहले उसने जसबीर नामक व्यक्ति से 15,000 रुपये 10% ब्याज पर लिए थे। ब्याज सहित कई किस्तें चुकाने के बावजूद जसबीर उस पर 50,000 रुपये बाकी बताकर आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। पीड़ित की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि जसबीर लंबे समय से ब्याज पर पैसा देने का काम करता है और भुगतान न करने वालों पर अतिरिक्त पेनल्टी लगाकर धमकी व हिंसा करता है। आरोपी के पास से पांच लेन-देन संबंधी कार्ड भी बरामद किए गए।
41 वर्षीय जसबीर, निवासी मोहना गांव, को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।