
फरीदाबाद: सेक्टर 2 बल्लभगढ़ के एक निवासी ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को “स्टार बुल इन्वेस्टमेंट कंपनी” का प्रतिनिधि बताया और स्टॉक मार्केट निवेश में दोगुना मुनाफा दिलाने का लालच दिया। भरोसा कर व्यक्ति ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 5,39,000 रुपये निवेश किए, लेकिन पैसा वापस नहीं मिला।
साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए राज बहादुर (63), निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश, को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को दिया था और खाते में आए पैसे को उनके निर्देशानुसार ऑनलाइन ट्रांसफर करता था। राज बहादुर सब्जियों का थोक विक्रेता है और 10वीं पास है।
अभियुक्त को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।