फरीदाबाद के महादेव देसाई पब्लिक स्कूल के बाहर हुई चैन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए भारत खट्टर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो NIT-2 का रहने वाला है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचा था और महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो गया था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पूछताछ के दौरान एक सोने की चैन बरामद हुई है। अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

