फरीदाबाद, 28 सितम्बर : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विपुल गोयल के प्रचार में उनके भतीजे अमन गोयल ने भी तेजी लाते हुए शनिवार को ताबड़तोड़ क्षेत्र में दौरे किए और उनके समर्थन में वोट देने की लोगों से अपील की। अमन गोयल सेक्टर-88 आरपीएस पॉल्म ड्राइव में पहुंचे जहां उनका सुशीला, गोविंद एवं रविकांत ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अमन गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के हित में मतदान कर प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलाने की बात कही और सभी लोगों से इस सहयोग में अपनी-2 भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं युवाओं एवं पुरुषों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर विपुल गोयल को भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।
अमन गोयल ने उपस्थित वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया और कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता का वह अपने हृदय की गहराइयों से आभार करते हैं। आप लोगों का प्यार और विश्वास पहले भी हमारे साथ था और आगे भी हमारे साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों जोश, जुनून एवं उत्साह ही हमें ताकत देता है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आपकी ताकत व्यर्थ नहीं जाएगी। विपुल गोयल फिर एक बार प्रदेश में मंत्री बनकर आएंगे और क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ प्रदेश के विकास एवं उन्नति में अहम भूमिका निभाएंगे। अमन गोयल ने कहा कि विपुल गोयल ने 2014 में जिस प्रकार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र को सुंदर और सुसज्जित बनाने के प्रयास किए, उन प्रयासों को तेज गति देने का समय आ गया है। आपको क्षेत्र में कहीं भी टूटी सडक़ें, सीवर, पानी, बिजली की समस्या देखने को नहीं मिलेगी और एक हरा-भरा ग्रीन एवं क्लीन फरीदाबाद आप लेागों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विपुल गोयल ने नि:स्वार्थ रूप से लोगों को हर सुविधा देने का काम किया और आगे भी करेंगे। क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में वो हमेशा आप लोगों के साथ खड़े रहेंगे। अमन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में है और प्रदेश में भी तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी रिपीट करने जा रही है। जिस प्रकार से आपने लोकसभा चुनावों में अपनी भागीदारी निभाई, फिर से एक बार अपनी भागीदारी निभाओ और विपुल गोयल को अपना विधायक एवं मंत्री बनाकर भेजो। क्योंकि, भारतीय जनता पार्टी ही देश एवं प्रदेश का विकास कर सकती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई योजनाओं एवं विकास की नई कहानी लिखने में अपना सहयोग प्रदान करें, आपको एक नया फरीदाबाद देखने को मिलेगा।