
फरीदाबाद के साइबर थाना सैंट्रल ने एक बड़े निवेश घोटाले का खुलासा किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक महिला ने Upstox कंपनी की कर्मचारी होने का झांसा देकर कॉल किया और 10 गुना मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद पीड़ित ने पैसे निवेश करना शुरू किया, लेकिन ठगों ने巧नी से उससे शेयर और IPO निवेश के नाम पर कुल 62.5 लाख रुपए हड़प लिए।
साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाजीर हुसैन, मोहम्मद अफजल और फराज अहमद (वासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि अफजल के खाते में 46,000 रुपये की ठगी हुई थी, जबकि फराज ने अफजल का खाता खुलवाकर नाजीर का फोन नंबर इस्तेमाल किया। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।