
फरीदाबाद शेयर व IPO में निवेश का लालच देकर एक महिला से करीब ₹3.95 लाख ऐंठे गए। पीड़िता को व्हाट्सएप पर फर्जी लिंक भेजा गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रकाश चौधरी (27), निवासी जोधपुर, ठग गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराता था। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पहले भी दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं।