
फरीदाबाद: साइबर पुलिस टीम, पुलिस उपायुक्त अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में, लगातार ऑनलाइन ठगी के मामलों में कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल ने टेलिग्राम के फर्जी टास्क के जरिए ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर 19 निवासी शिकायतकर्ता को 12 फरवरी को कॉल आकर टेलिग्राम पर टास्क पूरे करने पर पैसे कमाने का झांसा दिया गया। शुरुआती भुगतान ₹2,000 के बाद विभिन्न टास्क के नाम पर कुल ₹94,801 ठगी गए, जो वापस नहीं किए गए।
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अकबर (30) राजस्थान के जिला डींग के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि अकबर ठगी के पैसे ATM और ई-मित्र/CSC के माध्यम से निकालता था। वह 10वीं पास है और अपने गांव में ई-मित्र चला रहा था। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड ली गई है।
इससे पहले भी मामले में साबिर, मुकद्दर और रहिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।