फरीदाबाद: नाहरसिंह स्टेडियम के पास हुई फोन लूटपाट की घटना में अपराध शाखा सेक्टर-48 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुमित नामक युवक को काबू किया है। आरोपी डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, सुमित व उसके साथी ने सुबह दौड़ लगाने गए मोहित के साथ मारपीट कर उसका फोन छीन लिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

