
फरीदाबाद न्यूज़:
फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने दबोच लिया। आरोपी से छीना हुआ मोबाइल और घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है।
14 सितम्बर को सेक्टर-37 डीएपी पब्लिक स्कूल के पास एक लड़की से फोन छीना गया था। मामले की जांच के दौरान आरोपी संजीव (23), निवासी जैतपुर दिल्ली की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आर्थिक परेशानी के कारण उसने यह कदम उठाया था।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।