सोनीपत, जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल महोत्सव 2025 के तीसरे दिन बच्चों की रचनात्मकता और ऊर्जा ने सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगराधीश डॉ. अनमोल ने किया। उन्होंने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।
डॉ. अनमोल ने कहा कि हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में विशेष योग्यता रखता है, बस जरूरत है ऐसे मंच की जो उनकी क्षमता को दिशा दे। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती के नेतृत्व में चल रहे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
तीन दिवसीय बाल महोत्सव के दौरान लगभग 410 विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, एकल गान, देशभक्ति गायन, थाली पूजन, कलश सजावट और फन गेम्स जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरा बाल भवन परिसर बच्चों की उमंग, रचनात्मक ऊर्जा और उत्साह से गूंज उठा।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. संतोष राठी, पूनम खासा, शैलजा, रीचा, मोनिका, शिवाली, सुनीता, रविंद्र और राहुल शामिल रहे। मंच संचालन एपीसी अतर सिंह ने प्रभावशाली ढंग से किया।

