
सोनीपत,भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले दिनों में भारी वर्षा की संभावना है। बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान ने आदेश दिए हैं कि सभी अधिकारी 5 सितम्बर 2025 तक मुख्यालय पर मौजूद रहें और बिना पूर्व अनुमति अवकाश पर न जाएं। उन्होंने प्रशासन व पुलिस को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए और नागरिकों से अपील की कि मौसम विभाग की सलाह का पालन करें तथा प्रभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।