पलवल, 24 सितंबर। जिला में विधानसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला सचिवालय परिसर में मंगलवार को सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï द्वारा आमजन को बढ़चढक़र मतदान करने के लिए प्रेरित करता बेलून लगाया गया। यह बेलून जिला सचिवालय में काफी ऊंचाई पर हवा में लटकाया गया है, ताकि दूर से ही लोगों को दिखाई दे। इस बेलून पर 5 अक्तूबर को मतदान करने के लिए बड़े-बड़े शब्दों में संदेश लिखा गया है। इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह व नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप आदि मौजूद रहे।