
फरीदाबाद पुलिस अपने स्टाफ के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और चेकअप सत्र आयोजित करती रहती है। इसी पहल के अंतर्गत मेट्रो अस्पताल की टीम ने महिला थाना सेंट्रल का दौरा किया और वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारी दी।
18 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में मेट्रो अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. विधुर आर्य ने तनाव से निपटने, सकारात्मक सोच बनाए रखने, कार्य-जीवन संतुलन, मानसिक समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने के परिणाम और सही समय पर विशेषज्ञ की राय लेने जैसे विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
महिला थाना सेंट्रल की प्रभारी निरीक्षक उषा ने कहा कि यह पहल पुलिस कर्मचारियों के लिए बेहद लाभकारी रही और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे।