पलवल, 10 जनवरी। नगराधीश अप्रतिम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देशानुसार जनकल्याण के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर लघु सचिवालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का निवारण करवाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मौजूद रहते हैं। आमजन को भी समाधान शिविरों का लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का हल करवाना चाहिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार और जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में लगाए समाधान शिविर में नगराधीश अप्रतिम सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनी। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी, बिजली व पुलिस सहित अन्य विभागों से शिकायतें आई। इनका मौके पर समाधान करवाया गया। उन्होंने बताया कि जो शिकायतें लंबित रह गई है, उनका संबंधित विभाग के अधिकारी से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
नगराधीश अप्रतिम सिंह ने बताया कि पलवल में लगाए गए समाधान शिविर में 7 शिकायतों में से 5 का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं होडल स्थित लघु सचिवालय में लगाए समाधान शिविर में 3 में से 1 शिकायत का भी मौके पर ही निवारण करवा दिया गया। इसके अलावा हथीन में कोई भी शिकायत नहीं आई।