
पलवल, : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यमुना के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए नदी के किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तटबंध मजबूत करने और सभी जरूरी तैयारियाँ करने के निर्देश दिए, ताकि गांवों में पानी का प्रवेश रोका जा सके।
उपायुक्त ने मोहना स्थित यमुना पुल और आसपास के बागपुर, दोस्तपुर, राजूपुर खादर, थंथरी और गुरवाड़ी जैसे गांवों का दौरा किया। उन्होंने तटबंधों को मजबूत बनाने, अवैध कब्जे हटाने और गांवों में लगातार मुनादी करने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण सतर्क रहें।
इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कम ऊंचाई वाले घरों में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जरूरी खाद्य सामग्री तैयार रखी जाए और पशुओं को नदी किनारे न बांधा जाए। किसी भी समस्या की सूचना फ्लड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबरों पर दी जा सकती है: पलवल 01275-298160, होडल 01275-235836।
उपायुक्त ने दौरे के दौरान चांट गांव में चांदहट चौक पर ब्रेकर लगाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, थंथरी गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर छात्रों से बातचीत की और अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रा को पुरस्कृत किया।
पलवल शहर में अलीगढ़ रोड पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया और नालों की ब्लॉकेज हटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आह्वान भी किया।
इस निरीक्षण में बीडीपीओ नरेश कुमार और सिंचाई विभाग के एक्सईएन रोहित कुमार भी मौजूद रहे।