
पलवल, यमुना के बढ़ते प्रवाह से मोहना-बागपुर संपर्क मार्ग टूटने पर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर आश्वस्त किया कि किसी भी गांव में भोजन, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। चिकित्सक टीमें लगातार स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रही हैं।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए ताकि भविष्य में ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े। प्रभावित गांवों में तटबंध पहले से मजबूत किए गए थे, जिससे आबादी वाले हिस्सों में पानी प्रवेश नहीं कर पाया। प्रशासन ने सुरक्षित ठहराव के लिए सेफ हाउस बनाए हैं जहां भोजन, पेयजल और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या की तुरंत जानकारी फ्लड कंट्रोल रूम हेल्पलाइन पर दें—पलवल: 01275-298160 और होडल: 01275-235836। साथ ही किसानों को अपील की कि वे अपनी फसलों के नुकसान का पंजीकरण 15 सितंबर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जरूर कराएं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
