
सोनीपत, 20 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत में शनिवार को विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला संपन्न हुई। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, पुस्तक वितरण, करियर मार्गदर्शन, सफाई अभियान और पौधारोपण गतिविधियां आयोजित की गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन संघर्ष, अनुशासन और तपस्या से भरा हुआ है, जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का आधार है।
निबंध प्रतियोगिता में लगभग 198 विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिनमें से 75 प्रतिभागियों के निबंध “माई भारत पोर्टल” पर अपलोड किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से संबंधित 75 पुस्तकें वितरित कीं।
छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया, जहां अनुदेशिका सुनीता देवी ने तकनीकी एवं डिजिटल कौशलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को नवीन तकनीकों को अपनाकर रोजगार सृजन के लिए प्रेरित किया।
संस्थान परिसर में स्टाफ और छात्रों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान मेजर संजय श्योराण, सुरेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, सुनील मलिक सहित एनसीसी कैडेट्स और सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।