पलवल, : हरियाणा स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने शुक्रवार को पलवल जिला की होडल स्थित नई व पुरानी अनाज मंडियों का दौरा कर खरीफ सीजन 2024-25 के तहत फसल खरीद के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रशासनिक व खरीद एजेंसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मंडियों में फसल खरीद का जायजा लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा पंजीकृत किसानों की फसल की सरकारी खरीद एमएसपी पर की जाएगी और उन्हें उनकी फसल का पूरा भाव दिया जाएगा।
एसीएस सुधीर राजपाल ने कहा कि फसल की सरकारी खरीद अभी शुरू ही हुई है। जिला के रजिस्टर्ड किसानों की फसल खरीदने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न एजेंसियां तैयार हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आने दें। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को खरीद की गई फसल का समय पर उठान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद सुनिश्चित करने, गेट पास समय पर काटने, किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखने, मंडियों में किसानों की सुविधा के दृष्टिगत बिजली, पीने का पानी, शौचालय, बारदाना, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं अनाज मंडी में मिले।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि पंजीकृत किसानों को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वे उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त से संपर्क कर सकते हैं, उनकी समस्याओं व परेशानियों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकृत किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे अपनी फसल अच्छी तरह से सूखाकर लाएं ताकि उन्हें ज्यादा देर इंतजार न करना पड़े।
सुचारू फसल खरीद के लिए नोडल अधिकारी व सुपरवाइजरी अधिकारी किए नियुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने खरीफ फसल सीजन के दौरान जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर सुचारू फसल खरीद, खरीदी गई फसल का समय पर उठान, गेट पास व अन्य समस्याओं का की मॉनिटरिंग करने के लिए नोडल अधिकारी व सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किए हैं। उपायुक्त ने पलवल मंडी-खरीद केंद्र के लिए एसडीएम पलवल ज्योति को नोडल अधिकारी व तहसीलदार पलवल प्रेम प्रकाश को सुपरवाइजरी अधिकारी, हथीन मंडी-खरीद केंद्र के लिए एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल को नोडल अधिकारी व तहसीलदार हथीन रवि कुमार को सुपरवाइजरी अधिकारी तथा होडल, हसनपुर व खांबी मंडी-खरीद केंद्र के लिए एसडीएम होडल रणबीर सिंह को नोडल अधिकारी व तहसील होडल अनिल कुमार को होडल, नायब तसीलदार होडल मोहम्मद खान को हसनपुर व बीडीपीओ हसनपुर प्रवीण कुमार को खांबी के लिए सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किया है।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वरिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, डीएफएससी सीमा शर्मा, सचिव मार्केट कमेटी वीरेंद्र सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के खरीद इंचार्ज संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।