गोहाना (सोनीपत), 07 नवंबर।
गोहाना के हंस ध्वनी सभागार में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ गीत के सामूहिक गान से हुआ, जिसने पूरे सभागार को देशभक्ति की भावना से भर दिया। स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि वह भावना है जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पूरे देश को एकजुट किया। उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा 1875 में रचित यह गीत आज भी हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाता है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को भी सुना। कार्यक्रम में एसडीएम अंजली क्षोत्रिय, बीडीपीओ परमजीत रंगा, बीईओ राजेन्द्र सांगवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड़, जितेन्द्र चौहान, राजेश हुड्डा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

