खरखौदा (सोनीपत), 07 नवंबर। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर खरखौदा के प्रताप स्कूल में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक पवन खरखौदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य जनमानस में देशभक्ति की भावना को और प्रबल बनाना तथा राष्ट्रीय एकता के संदेश को सशक्त करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश वर्चुअल माध्यम से सुना। विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है, जिसने देशभक्तों में अमर जोश और राष्ट्रप्रेम की लौ जगाई। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे देशहित में समर्पण भाव से कार्य करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
विधायक ने इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मुकेश सैनी, सरपंच विनोद, मंडल अध्यक्ष नरेश पाराशर सहित कई सम्मानित नागरिकों को शाल व पौधे भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहयोग ही सशक्त भारत के दो मुख्य स्तंभ हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण और संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और कविताओं के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
इस मौके पर एसडीएम निर्मल नागर, नायब तहसीलदार अचिन, बीडीपीओ सुरेंद्र आर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राठी, डब्ल्यूसीडीपीओ नीलम रंगा, द्रोणाचार्य अवार्डी ओ. पी. दहिया, डॉ. सुबोथ दहिया (डायरेक्टर, प्रताप स्कूल) और प्राचार्य दया दहिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

