
सोनीपत, 23 सितंबर।
छतेहरा और सिकंदरपुर माजरा गांव में सरपंच मीतू देवी व रामरती देवी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा “नमो वन” कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और ग्रामीणों व छात्रों से हर वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
एडिशनल डीएफओ सुरेश पुनिया ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता, जल संरक्षण, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू यह मुहिम समाज को सेवा और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का कार्य कर रही है।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, वन कर्मी व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।