
फरीदाबाद : NIT-3 क्षेत्र के साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त को दशहरा ग्राउंड पार्किंग से उनकी स्कूटी चोरी हो गई थी। मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा NIT ने 17 सितंबर को मेवात निवासी आबिद को सेक्टर-21C से दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की स्कूटी और तीन मोटरसाइकिलें सेक्टर-58 स्थित खंडहर से बरामद करवाईं। पुलिस के अनुसार, आबिद आदतन अपराधी है और फरीदाबाद व गुरुग्राम में वाहन चोरी से जुड़े 12 मुकदमों में पहले से ही संलिप्त पाया गया है। रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया।