
फरीदाबाद : साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज शिकायत के अनुसार, ओल्ड फरीदाबाद निवासी एक शख्स से फेसबुक पर दिखे नौकरी विज्ञापन के जरिए धोखाधड़ी की गई। ARIYA INTERNATIONAL HR PVT LTD नाम की फर्जी कंपनी ने पहले वीजा और टिकट का भरोसा दिलाया और दस्तावेज लेने के बाद 40 हजार रुपये ऐंठे। इसके बाद जॉब ऑफर लेटर और टिकट भेजकर आरोपी 1.19 लाख रुपये और हड़प गए। जब पीड़ित 15 अगस्त को एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे पता चला कि वीजा और टिकट दोनों नकली थे।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करनाल की एक महिला, मुजफ्फरनगर निवासी साजिद (40) और आरिफ खान (41) को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दफ्तर खोलकर ठगी का जाल फैला रखा था और समय-समय पर लोकेशन बदलते रहते थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला के खाते में 40 हजार रुपये जमा कराए गए थे। फिलहाल तीनों आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ जारी है।