
फरीदाबाद में शराब के पैसों को लेकर हुए विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। सेक्टर-2 बल्लभगढ़ निवासी मनीष ने शिकायत दर्ज कराई कि ऑफिस जाते समय ब्रह्मा कुमारी पार्क के पास कुछ युवकों ने उसकी स्कूटी रोककर शराब की बोतल लाने का दबाव बनाया। मना करने पर चाकू से हमला किया गया और बोतल से सिर पर चोट पहुंचाई गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी योगेश (20), निवासी रघुवीर कॉलोनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।