
पलवल, 07 जुलाई। प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण(एचएसवीपी) और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक की। इस दौरान मंत्री गौतम ने पलवल के सेक्टर-2, 12 और ट्रांसपोर्ट नगर के विकास और मलभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने एचएसवीपी के अधिकारियों को पलवल के सेक्टर-2 में आगामी 15 दिनों के अंदर बिजली, पानी और सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि पलवल में जाम लगने का मूल कारण शहर में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं होना है। यदि शहर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित हो जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है। उन्होंने अधिकारियों को ट्रांसपोर्ट नगर बसाने को लेकर रिपोर्ट तीन सप्ताह में देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पलवल में ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद सभी ऑटो मार्किट संबंधित दुकानें एक जगह स्थापित हो जाएंगी। इससे शहर में जगह-जगह ट्रक व बड़े वाहन खड़े करने से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
इस मौके पर मंत्री गौतम ने सेक्टर-2 में मूलभूत सुविधाओं को लेकर एचएसवीपी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह क्षेत्र पलवल का पॉश एरिया है। सेक्टर के लोगों को बिजली, पानी व सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना एचएसवीपी की जिम्मेदारी बनती है। इसके अलावा सेक्टर में ग्रीन क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी करवाए जाने हैं। उन्होंने अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए सभी सुविधाएं 15 दिनों में सही करने समेत सेक्टर के सौंदर्यकरण को लेकर कार्य शुरु करवाने के आदेश दिए। इस अवसर पर एचएसवीपी की प्रशासक अनुपमा अंजलि ने मंत्री गौरव गौतम को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए आदेशों की गंभीरता से पालना करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए सेक्टर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने को लेकर सभी अधिकारी अपने दायित्व को अच्छे से निभाएं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा और सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एचएसवीपी के उच्च अधिकारी दो दिन पलवल में बैठना करें सुनिश्चित
बैठक के दौरान मंत्री गौरव गौतम ने आदेश देते हुए कहा कि एचएसवीपी के जिन अधिकारियों के पास पलवल का अतिरिक्त चार्ज है वह सप्ताह में कम से कम दो दिन पलवल के कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें। इसके अलावा एचएसवीपी प्रशासक भी अपनी टीम के साथ पलवल में समय-समय पर समीक्षा बैठक करें, ताकि यहां हो रहे कार्यों के बारे में सही रिपोर्ट मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर इन सेक्टर में दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के भी आदेश दिए।
अन्य विभागों का भी लें सहयोग
उन्होंने एचएसवीपी अधिकारियों को कहा कि पलवल शहर में मूलभूत सुविधाएं देने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण को लेकर अन्य विभागों का भी सहयोग ले सकते हैं। यदि सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद पलवल के उपकरण या कर्मचारियों की आवश्यकता है तो उनका भी सहयोग ले सकते हैं। इसी तरह अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा सकता है।
पार्कों का सौंदर्यीकरण करने के साथ जिम उपकरणों को करवाएं दुरुस्त
बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्कों में लगाए गए सभी जिम उपकरणों को दुरुस्त करवाया जाए और जिन पार्कों में ये उपकरण नहीं हैं वहां भी लगवाए जाएं, ताकि लोग पार्कों में सही प्रकार से व्यायाम कर सके। इसके अलावा पार्कों में हाई मास्क लाइट भी लगवाने के साथ-साथ पार्कों के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य करने के आदेश दिए।