
फरीदाबाद निवासी एक शख्स सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट निवेश का विज्ञापन देखकर ठगी का शिकार हो गया। विज्ञापन पर क्लिक करते ही वह व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया और 31 जुलाई से लेकर कुछ समय में 9,41,558 रुपये ट्रांजेक्शन के जरिए जमा करा दिए। लेकिन निवेश की रकम वापस न मिलने पर पीड़ित ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस धोखाधड़ी से जुड़े बैंक खाते का संचालन करनाल निवासी संदीप सिंह (33) कर रहा था। आरोपी ड्राइवर का काम करता है और उसने अपना खाता ठगों को सौंप रखा था। पूछताछ में सामने आया कि खाते में 50,000 रुपये की ठगी की राशि आई थी।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।