पलवल, 21 अक्तूबर (ब्यूरो) : यहाँ की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा आयोजित 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले 25 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की शृंखला में श्री वैश्य अग्रवाल सभा के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा पलवल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 10 बजे प्रातः से 1 बजे तक महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी में आयोजन हुआ। जिसमें ह्रदय, पेट, लीवर, दिमाग, किडनी, कैंसर, सांस, चेस्ट,हड्डी,जोड़,आँख,नाक,कान,गला,स्त्री एवं अन्य सभी रोगों की फ्री जांच अकॉर्ड हॉस्पिटल के नामी विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा की गई। जबकि बी.पी.,ब्लड शुगर, ईसीजी, होमोग्लोबिन, पीएफटी (फेफड़ों की जांच),
बीएमडी (हड्डी जांच) आदि के टेस्ट निशुल्क किये गए। वहीँ ऐबल चेरिटेबल अस्पताल द्वारा आधुनिक मशीनों द्वारा निशुल्क नेत्र की गई। आप्रेसन के लिए चुने गए मरीजों के आप्रेसन बिना टांके व चीरा लगाए भी निशुल्क किये जायेंगें। संयोजक श्री गुलशन गोयल ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ जयभगवान शामिल हुए, जबकि विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निरोत्तम गोयल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने की। इस अवसर पर उप जिला चिकित्सा अधिकारी संदीप भारद्वाज,डॉ राहुल, डॉ सुनील भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से सभा की महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती शांति गुप्ता, अध्यक्षा कविता मंगला, जय श्री जिंदल, अनीता मंगला, शशि गुप्ता, महासचिव शैलेंद्र सिंगला, चंद्र प्रकाश गोयल, भूषण गोयल, महेंद्र गर्ग, महेंद्र सिंगला मास्टर घनश्याम, जितेंद्र गुप्ता, अनु गर्ग,दीपक गोयल, संरक्षक पूनम बंसल, शीला गोयल, अनुभव मंगला, युवा अध्यक्ष रवि गुप्ता एवं लीना सिंगलाने भाग लिया।
सभा के महासचिव शैलेंदर सिंगला ने बताया कि डॉ राकेश, (वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ कोमल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ अंजलि (मस्तिष्क ,रोग विशेषज्ञ), डॉ यशवी, (पेट रोग विशेषज्ञ), डॉ आस्था,( हृदय रोग विशेषज्ञ) डॉ तापित (,पेशाब रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर सूरज (मेडिसिन विशेषज्ञ) व अस्पताल के कोऑर्डिनेटर श्री रविंद्र बैसला एवं समस्त