
गोहाना, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शिक्षण संस्थाओं से अपील की कि वे संस्कार शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण और रचनात्मक क्षमता के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं में तकनीकी दक्षता और समाज-राष्ट्र के उत्थान में योगदान की भावना विकसित करने पर केंद्रित है।
डॉ शर्मा शुक्रवार को श्री दिगम्बर जैन शिक्षा प्रचारिणी सभा एवं जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशासनिक भवन के आधारशिला समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बताया कि जैन शिक्षण संस्थाएं सदैव से विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने में अग्रणी रही हैं। उन्होंने युवाओं को हमारे गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने 11 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।
राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा और नगर निगम सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने भी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का महत्व बताया।
इस कार्यक्रम में संस्था प्रधान पंकज जैन, वीरेंद्र जैन, वेदप्रकाश जैन, महावीर गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में प्रोत्साहन
सहकार परिवार द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भगवान परशुराम चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर में पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने उद्घाटन किया। सहायक रजिस्ट्रार प्रशांत कौशिक ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मंत्री ने रक्तदाताओं को बैज पहनाकर नियमित रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे कार्यक्रमों में सभी वर्गों की भागीदारी देखने को मिल रही है।