
पलवल, आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां अंतिम रूप में पहुंचा दी हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक कक्ष में कार्यशील दीवार घड़ी लगाई जाए, बैठने की व्यवस्था आरामदायक हो और सभी बेंच साफ-सुथरी हों। साथ ही केंद्रों पर बिजली, पानी और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। इंटरनेट और वाई-फाई उपकरणों को परीक्षा अवधि के दौरान बंद रखने के आदेश भी दिए गए हैं।
परीक्षार्थियों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट और शटल सेवा
जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने और वापसी के लिए फ्री बस सेवा की व्यवस्था की है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से परीक्षा केंद्रों तक शटल सेवा चलेगी, साथ ही हेल्प डेस्क भी लगाए जाएंगे।
112 पर मिलेगी त्वरित सहायता
परीक्षा के दिन किसी छात्र को विलंब या कोई अन्य समस्या हो तो वह पुलिस हेल्पलाइन 112 पर संपर्क कर सकता है। इस नंबर पर कॉल करने पर डायल-112 की गाड़ी उसे परीक्षा केंद्र तक पहुँचाएगी।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष इंतजाम
प्रशासन ने विशेष रूप से दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए डोर-टू-डोर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की है। नेत्रबाधित अभ्यर्थी अपने सहयोगी की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर पंजीकृत करा सकते हैं।
विवरण पंजीकरण के लिए ऐप और हेल्पलाइन उपलब्ध
परीक्षार्थी CET यात्रा ऐप डाउनलोड लिंक के माध्यम से या हेल्पलाइन नंबर 8221902102 पर संपर्क कर ट्रांसपोर्ट सुविधा हेतु विवरण दर्ज करा सकते हैं।
क्रॉस-जिला केंद्रों के लिए भी व्यवस्था
पलवल जिले के छात्रों के परीक्षा केंद्र फरीदाबाद और नूंह में बनाए गए हैं, जबकि इन जिलों के छात्रों को पलवल में परीक्षा देनी है। सभी के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी।