पलवल, 28 नवंबर। समाधान शिविर में लोगों की आई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाता है। आमजन को इन शिविरों का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों का हल करवाना चाहिए। यह आह्वïान अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में सुबह 10 से 12 बजे तक लगाए समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनने के दौरान किया।
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार और जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में उपमंडल स्तर पर लघु सचिवालय में हर कार्यदिवस पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित लगाए समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आई शिकायतों में से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। ज्यादातर शिकायतें परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और पेंशन संबंधित थी, जिनका मौके पर ही निपटारा उपस्थित विभागों के कर्मचारियों द्वारा कर दिया गया। इनके अलावा जो शिकयतें लंबित रह गई है उनका भी संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर डीएसपी नरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व प्रार्थी मौजूद रहे।