फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में नवल भडाना की हत्या के मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है।
पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर को नवल भडाना अपने साथी योगेंद्र यादव के साथ घर से निकला था, लेकिन रात तक लौटकर नहीं आया। अगले दिन पत्नी द्वारा तलाश करने पर नवल घायल अवस्था में योगेंद्र यादव के किराए के मकान में मिला। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अभिजीत कुमार झां (23) और योगेंद्र यादव (25) को जैतपुर मोड़, बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि घटना वाले दिन दोनों और मृतक पार्क में शराब पी रहे थे। झगड़े के दौरान अभिजीत ने नवल पर हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। इसके बाद योगेंद्र यादव अपने अन्य साथियों के साथ नवल को किराए के मकान में बंद कर वहाँ से चले गए।
आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।