पलवल, 06 दिसंबर। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में आमजन की समस्याओं का तत्परता से निवारण करवाया जा रहा है। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में सुबहर 10 से 12 बजे तक लगाए गए समाधान शिविर में पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन पर कब्जा, तालाबों की सफाई, परिवार पहचान पत्र व घरेलू गैस कनेक्शन से संबंधित अनेक शिकायतें आई। इनमें से अधिकतर का मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित रही शिकायतों के निवारण के लिए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने संबंधित अधिकारी को जल्द निवारण करवाने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में आई 26 शिकायतों में से 14 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया और शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यश्क दिशा-निर्देश दिए गए। घरेलू गैस के बिल ज्यादा आने की शिकायत का लेकर कृष्णा कालोनी से आए बुजुर्ग ने बताया कि उनका घरेलू गैस का बिल ज्यादा आता था जिसकी शिकायत उन्होंने समाधान शिविर में लगाई थी जिसका उपायुक्त ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए समाधान करवा दिया है इसके लिए मैं प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का दिल की गहराईयों से धन्यवाद करता हुंं। उन्होंने कहा कि इन समाधान शिविरों का आमजन को बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा है और इनमें आमजन की शिकायतों का जल्द ही समाधान हो रहा है।
समाधान शिविर में मत्स्य विभाग द्वारा अपने विभाग से संबंधित किसानों को दी जारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला मत्स्य अधिकारी ने मत्स्य विभाग द्वारा दी जाने सभी योजनाओं और उन योजनाओं पर दी जाने वाली सब्सिडिी के बारे में बताया। उन्होंने बतायो कि मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन पर किसानों को अपने खेतों और जोहड़ में मछली पालने पर कई प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है जिनका किसान फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए वे जिला पलवल में मत्स्य विभाग में किसी भी कार्यदिवस पर आकर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह रहे मौजूद:
समाधान शिविर में एडीसी अखिल पिलानी, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।