पलवल, 2 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा सीनियर श्रेणी में लडक़े तथा लड़कियों के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में विभिन्न 26 खेलों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला पलवल, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर और हिसार में इनका आयोजन 11 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक तथा जिला जींद, रोहतक, फरीदाबाद, अंबाला, गुरूग्राम में 15 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक करवाया जाना है। इन खेलों में भाग लेने के लिए पलवल में जिला स्तर पर 03 व 04 जुलाई को खिलाडिय़ों के चयन के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। यह ट्रायल अलग-अलग स्थानों पर किए जाएंगे। इनमें आरचरी खेल का ट्रायल होडल में एमकेएम कॉलेज के नजदीक स्थित एम.एस. स्पोर्टस क्लब में होगा। वहीं एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो, कुश्ती, वॉलीबॉल, खो-खो, साइकलिंग व बैडमिंटन का ट्रायल 03 जुलाई 2025 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में होगा। इसी प्रकार बास्केटबाल, कबड्डïी नेशनल स्टाइल, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, नेटबाल खेल का ट्रायल 04 जुलाई 2025 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में होना निर्धारित हुआ है। इसी क्रम में फुटबाल खेल का ट्रायल 04 जुलाई को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय दीघोट, शूटिंग का ट्रायल 03 जुलाई को तुहीराम कॉलोनी पलवल में स्थित रॉयल शूटिंग एकेडमी में, तैराकी का ट्रायल बंसी विद्या निकेतन स्कूल पलवल में 04 जुलाई को, वेटलिफ्टिंग का ट्रायल 03 जुलाई को राजीव गांधी खेल परिसर बंचारी में, हैंडबाल का ट्रायल 03 जुलाई को रामगढ़ स्टेडियम में, टेनिस खेल का ट्रायल 03 जुलाई को घुघेरा स्टेडियम में होगा। क्रिकेट खेल का ट्रायल 03 जुलाईं 2025 को होगा, जिसमें लडक़ों का ट्रायल सेक्टर-2 हुड्डा गाउंड पलवल में सुबह 8 बजे से तथा लड़कियों का ट्रायल सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में सायं 4 बजे होगा।
खेल विभाग पलवल के वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षक गोपाल कृष्ण ने बताया कि ट्रायल के लिए सभी खिलाड़ी अथवा टीम निर्धारित स्थान पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपना फोटो, आधार कार्ड व रिहायसी प्रमाण-पत्र की छायाप्रति अपने साथ लेकर आएं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वजन वाले खेलों में सभी खिलाड़ी अपना वजन करवाने के लिए निर्धारित स्थान व तिथि को सुबह 8 बजे अवश्य पंहुचे। सुबह 10 बजे के बाद वजन नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा जिला पलवल में यदि जिमनास्टिक, फैन्सिंग व कयाकिंग कैनोइंग तथा रोईंग के खिलाड़ी हैं तो वे 04 जुलाई 2025 को ट्रायल देने के लिए जिला खेल अधिकारी कार्यालय पलवल में संपर्क कर सकते हैं।