
पलवल, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पलवल में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैसला मुख्य अतिथि रहे और रक्तदाताओं की सराहना की।
शिविर में आईटीआई पलवल के साथ-साथ कुशक, हथीन व अन्य संस्थानों के प्रशिक्षु और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रहित कर युवाओं ने समाज सेवा का उदाहरण पेश किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जिले सिंह, कप्तान उदय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं अनुदेशक विजेंद्र, विजय सिंह, नसीम अहमद, गजेन्द्र शर्मा, साजिद, अंकुश और हारुन खान ने भी रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया।