
पलवल, हरियाणा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सेवा पखवाड़ा के अवसर पर एक विशेष प्रचार अभियान की शुरुआत की है। विभागीय भजन और लोकगीत पार्टियां 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अलग-अलग गांवों में जाकर जनता को सरकार की अंत्योदय उत्थान और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगी।
जिला सूचना अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्घाटन गांव दूधौला और भिडूकी से हुआ। इसके बाद भजन पार्टियां 18 सितंबर को आमरू व बांसवा, 19 सितंबर को पातली खुर्द व शेषसाई, 24 सितंबर को टीकरी ब्राह्मण व खिरबी, 25 सितंबर को चिरावटा व विजयगढ़, 26 सितंबर को रहराना व बेढ़ापट्टी, 29 सितंबर को सहराला व सौंदहद, 30 सितंबर को छपरौला व सुंदर नगर, 1 अक्टूबर को मैदापुर व लोहिना तथा 2 अक्टूबर को ततारपुर व ग्वाल नगला में कार्यक्रम आयोजित करेंगी।
ये भजन और लोकगीत पार्टियां लोक गायन की शैली में सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाकर उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगी।