
सोनीपत, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा जिलेभर में विशेष रंग भर रहा है। जिला सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग ने घोषणा की है कि 2 अक्टूबर तक 68 गांवों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान शहीदों की 58 वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा, गांवों में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम होंगे। साथ ही, शहीद परिवारों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने, शिकायत निवारण सहायता केंद्र चलाने और युवाओं को देशभक्ति व सेवा भावना से प्रेरित करने पर जोर दिया जाएगा।
अब तक खरखौदा, रोहणा, धनाना, बरोदा और हसनपुर में सफल आयोजन किए जा चुके हैं।