
सोनीपत, जिले के 9 ऐतिहासिक स्थल अब सोनीपत की प्रमुख धरोहर माने जाएंगे और भविष्य में ये शहर के मुख्य पर्यटन आकर्षण बनेंगे। उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय में ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए सोसाइटी की बैठक हुई।
बैठक में आठ मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिले के सभी ऐतिहासिक स्थलों और पर्यटन स्थलों की जानकारी सहित एक कॉफी टेबल तैयार की जाए। इस काम के लिए नगर निगम आयुक्त, डीआईपीआरओ और सोसाइटी सदस्य सचिव राजेश कुमार खत्री की एक विशेष कमेटी बनाई गई।
संग्रहालय की सुरक्षा को देखते हुए अब स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय की चार दिवारी के भीतर दशहरा पर रावण दहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। उपायुक्त ने पांड़व कुआं के आसपास अवैध कब्जों को हटवाने और तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य की भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
जिले के सभी ऐतिहासिक स्थलों के लिए एक अधिकारी और एक सोसाइटी सदस्य की टीम बनाई जाएगी, जो समयबद्ध तरीके से सभी कार्यों को सुनिश्चित करेगी।
बैठक में एडीसी लक्षित सरीन, संयुक्त आयुक्त नगर निगम मीतू धनखड़, तहसीलदार जिवेंद्र, सदस्य सचिव राजेश खत्री, संयुक्त सचिव जसबीर खत्री, IGNCA के प्रतिनिधि डॉ. सितेंद्र कुमार, अन्य अधिकारी और सोसाइटी सदस्य मौजूद रहे।