
सोनीपत, 25 सितम्बर।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 21 से 23 सितम्बर 2025 तक खेले गए राजीव गांधी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तीन टीमों – रेड इंडिया, ब्लू इंडिया और ग्रीन इंडिया – ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सोनीपत के गांव दोदवा के खिलाड़ी विनोद कुमार ने अपनी दमदार गेंदबाजी से ग्रीन इंडिया को फाइनल में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फाइनल मुकाबले में ग्रीन इंडिया ने रोमांचक संघर्ष के बाद रेड इंडिया को सिर्फ 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। विनोद कुमार ने पूरे टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए, जबकि फाइनल में ही 3 विकेट झटककर टीम की जीत सुनिश्चित की।
ग्रीन इंडिया के कोच कृष्ण कुमार ने विनोद की मेहनत और शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी हरियाणा और देश दोनों के लिए गर्व का कारण हैं।
विनोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के छोटे भाई हैं। जीत के बाद उनके कार्यालय पर लोगों का हुजूम बधाई देने पहुंचा। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति जैसे महेंद्र मलिक, नरेंद्र मलिक, सुरेंद्र श्योराण और बलजीत खोकर उपस्थित रहे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।