
सोनीपत, मुख्यमंत्री नायब सैनी के आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने गुरूवार को अधिकारियों की बैठक की। 22 सितंबर को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को जिम्मेदारी और समर्पण भाव से पूरा करने के निर्देश दिए। सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, शौचालय और मंच प्रबंधन सहित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
सभी बीडीपीओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को सुरक्षित तरीके से स्थल तक पहुँचाया जाए और खाने-पीने की उचित व्यवस्था हो। प्रत्येक ब्लॉक में लोगों को लाने के लिए बसों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यक्रम के दौरान विकास एवं पंचायत विभाग की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। इसमें महिला सांस्कृतिक केंद्रों, इनडोर सुविधाओं, योग एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन और 225 गांवों में स्ट्रीट लाइट्स का शुभारंभ शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम स्थल का दौरा करेंगी, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी समय पर डीसीआरयूएसटी पहुंचें।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, डीसीपी प्रबीना पी, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रात्रिय, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, सीटीएम डॉ. अनमोल और एमडी शुगर मील गोहाना अंकिता वर्मा सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।