
सोनीपत, 28 अगस्त। जिला प्रशासन की पहल से पीएम श्री स्कूलों के छात्रों ने सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर प्राप्त किया। उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में बेगा और दतौली स्कूलों के पांच-पांच छात्र समाधान शिविर में शामिल होकर प्रशासनिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी जुटाई।
इस अभियान के दौरान छात्र लघु सचिवालय पहुंचे और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से सीधे संवाद कर शासन की कार्यशैली, योजना कार्यान्वयन और शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में अनुभव प्राप्त किया। बच्चों ने जाना कि किस प्रकार सरकारी योजनाएं नागरिकों तक पहुँचाई जाती हैं और कैसे ई-गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया पहल के माध्यम से प्रशासन पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी बनता है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने छात्रों को कार्यालय व्यवस्था और कार्य संस्कृति का परिचय देते हुए उन्हें स्वच्छता और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने समाधान शिविर में शिकायतों के त्वरित निवारण और जनता की संतुष्टि के अनुभव भी सीखे।
इसके अलावा, टॉपर छात्रों को अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक इकाइयों का दौरा करने का अवसर दिया जाएगा ताकि वे उत्पादन प्रक्रिया और उसके नागरिकों तक पहुंचने के तरीकों को समझ सकें। पुलिस विभाग ने छात्रों को ट्रैफिक नियम, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, नागराधीश डॉ. अनमोल, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादयान, एसडीएम गोहाना अंजलि क्षोत्रिय और जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।