
सोनीपत, 15 सितंबर। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने सोमवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाता सूचियों की समीक्षा की। बैठक में राजनीतिक पार्टियों के साथ समय-समय पर संवाद, बीएलओ आईडी कार्ड वितरण, 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सत्यापन प्रक्रिया और बीएलओ नियुक्तियों पर चर्चा की गई।
डीसी सुशील सारवान ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया कि सोनीपत जिले में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं – बरोदा, गोहाना, खरखौदा, सोनीपत, राई और गन्नौर। उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन का कार्य पहले ही शुरू कर दिया गया है। जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 394 मतदाताओं की जानकारी की पुष्टि कर दी गई है और बीएलओ आईडी कार्ड भी वितरण किए जा चुके हैं।
बैठक में एसडीएम गोहाना अंजलि क्षत्रिय, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम खरखौदा निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान और डीडीपीओ ललिता के साथ निर्वाचन तहसीलदार दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।