
सोनीपत जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। विधायक निखिल मदान ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य जांच, रक्तदान, स्वच्छता, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कई सामाजिक कार्य होंगे। उनका कहना है कि उद्देश्य समाज में सेवा भाव बढ़ाना और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने व्यापारिक संगठनों संग बैठक में स्पष्ट किया कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए दुकानदारों को सहयोग करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि दुकान के बाहर अवैध कब्जा या सामान रखने वालों पर कार्रवाई होगी।
बैठक में कच्चे क्वार्टर और सेक्टर-14, 15 सहित प्रमुख बाजारों की ट्रैफिक समस्या पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि दुकानों के आगे पीली लाइन तय की जाए और उसी के भीतर सामान रखा जाए। साथ ही अवैध कब्जों और हाउसिंग बोर्ड के मकानों से बनी दुकानों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया।
इसके अलावा मामा-भांजा चौक पर खड़े ऑटो की संख्या सीमित करने और बारिश से खराब सड़कों की मरम्मत जल्द कराने के आदेश दिए गए। व्यापारिक संगठनों ने शहर को साफ-सुथरा और जाम मुक्त बनाने में प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।