
सोनीपत, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में विद्यार्थियों को वित्तीय जागरूकता देने के उद्देश्य से एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को बैंकिंग सेवाओं का सही उपयोग, डेबिट कार्ड एवं यूपीआई को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के उपाय, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव तथा साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
संस्थान के प्राचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि युवाओं को बजट बनाना, बचत की आदत विकसित करना और डिजिटल लेन-देन में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी अभी से पैसों का सही प्रबंधन सीख लें तो भविष्य में आर्थिक परेशानियों से बच सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. ज्योति ने समझाया कि वित्तीय साक्षरता केवल पैसे गिनने तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन जीने की समझ भी है। वहीं मेजर संजय श्योरण ने कहा कि अच्छी कमाई के साथ समझदारी से बचत और निवेश करना ही असली बुद्धिमानी है।
सेमिनार के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सवाल भी पूछे—जैसे कम आय में बचत कैसे करें और क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग क्या है।
इस मौके पर वर्ग अनुदेशक मुकेश नेहरा, सीमा देवी, सुभाष चंद्र, हरदीप, रमेश कुमार सहित संस्थान का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।