
पलवल, 12 जुलाई। रोजगार विभाग के जिला पलवल कार्यालय की ओर से एडवांस्ड एजुकेशन इंस्टीट्यूट औरंगाबाद और आर.बी. परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एडवांस्ड कॉलेज में एक मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेले) का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। रोजगार मेले की अध्यक्षता उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की। रोजगार मेले में पलवल सहित फरीदाबाद और गुरुग्राम की लगभग तीन दर्जन निजी औद्योगिक इकाईयों ने भाग लिया। रोजगार मेले में 864 में से 542 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया और 19 प्रतिभागियों को ऑफर लेटर जारी किए गए। इसके साथ ही खेल मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने वाले विशिष्ट नियोक्ताओं को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि गौरव गौतम ने रोजगार मेले में पहुंचे सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश के युवा ही भारत देश की प्रगति को गति देंगे और इसे एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य निर्धारित करना और उन्हें समय-सीमा में हासिल करना असंभव नहीं है और आज का भारत इसी सोच के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की स्किल्ड युवा शक्ति देश की प्रगति में रीढ़ का काम कर रही है। उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को चयनित होने पर शुभकामनाएं दीं।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि युवा हर क्षेत्र चाहे वह मैनेजमेंट का क्षेत्र हो, मेडिकल का क्षेत्र हो, साइंस का क्षेत्र हो या टेक्नोलॉजी का क्षेत्र हो या रोबोटिक का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में युवा आगे बढ़ रहे हैं। कोई आज कंपनियों में सिलेक्टर होंगे और उनके नए जीवन की शुरुआत होगी और नए जीवन की शुरुआत के साथ वह अपनी मेहनत, अपने संस्कारों, अनुशासन व व्यवहार से कंपनियों के साथ बेहतर संबंध बनाते हुए प्रदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर सृजित कर रही है। पलवल में अगले महीने एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि साल में पलवल जिले के लिए 5-6 रोजगार मेले लगें और उनके माध्यम से पलवल जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित नीति तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय वैश्विक रूप से कौशल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की आरे से लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भविष्य की जरूरतों और चुनौतियों के अनुरूप तैयार की गई है। कौशल विकास के मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बेहद प्रगति हुई है। देश में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए अलग कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार हर क्षेत्र में युवाओं का भविष्य संवार रही हैं।
कुशल युवा सबसे बड़ी ताकत, देश बना प्रतिभाओं का पावर हाउस : गौरव गौतम
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि किसी भी देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में कौशल का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। कौशल विकास के द्वारा युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उद्योगों की मांग के अनुसार कुशल कार्यबल तैयार करके स्किल गैप को आसानी से भरा जा सकता है। कौशल सिर्फ एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि उसके साथ-साथ समाज और राष्ट्र को भी आगे बढ़ा रहा है। कुशल युवा भारत की सबसे बड़ी ताकत और देश के विकास में आवश्यक योगदानकर्ता है। भारत अपने युवा कार्यबल की स्किल और स्केल के कारण कुशल प्रतिभाओं के एक पावर हाउस के रूप में विश्व स्तर पर तेजी से पहचान बना रहा है। इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया।