
पलवल, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने बुधवार को पलवल के वार्ड-19 सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने आम नागरिकों से भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
जिला आयुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नगर परिषद की टीम वार्डों का दौरा कर सफाई की स्थिति देख रही है। मनीषा शर्मा ने लोगों से कचरे को केवल कचरा वाहन में डालने और गीले-सूखे कचरे को अलग करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।