
सोनीपत, 4 अक्तूबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि ‘स्वदेशी अपनाओ’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की बुनियाद है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि स्थानीय उत्पादों को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से किसान, कारीगर और छोटे व्यापारी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।
बड़ौली ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नागरिकों से कम से कम पाँच हजार रुपये प्रतिवर्ष खादी और हस्तशिल्प उत्पादों पर खर्च करने की अपील की है, जिससे स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भारत सदियों से स्वदेशी उत्पादन की परंपरा का प्रतीक रहा है, और अब समय है इस गौरवशाली विरासत को फिर जीवित करने का। युवाओं से उन्होंने आह्वान किया कि वे स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को अपनाकर भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँ।
इस अवसर पर खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, महापौर राजीव जैन, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार कटारिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।