सोनीपत,।हरियाणा दिवस इस बार जिले में खास अंदाज में मनाया जाएगा। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 1 नवंबर को जीवीएम कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी लोक संस्कृति से जुड़ी मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि हरियाणा की गौरवशाली परंपरा को मिलकर मनाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा दिवस के साथ-साथ जिले में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव भी आयोजित होगा। यह आयोजन हवन यज्ञ के साथ प्रारंभ होगा और दीपोत्सव के साथ संपन्न होगा। महोत्सव में विद्यालयों, कॉलेजों और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां होंगी, साथ ही गीता पर आधारित प्रतियोगिताएं व प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिलेभर के लोग राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर शामिल होंगे। यह दौड़ जानकीदास स्कूल से शुरू होकर डीएवी स्कूल सेक्टर-15 तक जाएगी।
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश की एकता, संस्कृति और गौरव का संदेश दूर-दूर तक पहुंचाएं।

