
चंडीगढ़, 23 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि राज्य के सभी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। यह रैंकिंग केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर होगी, ताकि साफ-सफाई की दिशा में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिले। स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित भी किया जाएगा।
पंचकूला में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे ‘टीम हरियाणा’ के रूप में कार्य करें और प्रदेश को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे राज्य में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम और सफाई अभियानों पर विशेष जोर रहेगा।
मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई से जुड़ी छोटी से छोटी शिकायतों का तुरंत समाधान करने, आरडब्ल्यूए और सामाजिक संगठनों को जोड़ने तथा सीएसआर के तहत चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शहरों में बेसहारा पशुओं की समस्या पर कड़ी निगरानी रखी जाए और किसी भी स्थिति में पशु सड़कों पर नजर न आएं।
बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निजी अस्पतालों जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए जिला अस्पतालों को सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे और उन्नत टेस्टिंग लैब जैसी मशीनों से लैस किया जा रहा है।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव समेत राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।